बंगाल के और करीब पहुंचा चक्रवात, कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में हो रही है भारी बारिश
कोलकाता, 29 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात पश्चिम बंगाल के और करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय में निदेशक जीके दास ने बुधवार सुबह बताया कि चक्रवात की वजह से बना निम्नदाब बंगाल के मध्य गंगीय क्षेत्रों में पहुंच चुका है। इसकी वजह से राजधानी कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्दवान तथा बीरभूम जिले में मूसलाधार बारिश सुबह से ही हो रही है। कोलकाता में बारिश की शुरुआत मंगलवार रात से ही हो गई थी। राजधानी कोलकाता में सुबह 5:00 बजे तक 72 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान गिरकर 24.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से दो डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान भी गिरकर 29.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि राजधानी कोलकाता समेत आस-पास के क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं जो देर शाम तक और अधिक बढ़ जाएंगी। चक्रवात के समुद्र तटों से टकराने के बाद तेज आंधी तूफान के साथ और भारी बारिश होगी जिसकी वजह से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ सकता है। सावधानी बरतते हुए राज्य सरकार ने तटीय क्षेत्रों से दो लाख लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया है।