आपदा मुकाबले के लिए मुख्यमंत्री ने की राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक
कोलकाता, 29 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से बुधवार रात से ही तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लिए रेड अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है। इसे लेकर राहत और बचाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की है। इसमें मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी के साथ ही तटवर्ती जिलों के जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। मुख्यमंत्री से पहले मुख्य सचिव ने भी तटिय क्षेत्रों के जिलाधिकारियों के साथ आभासी बैठक की थी जिसमें आपदा से मुकाबले के लिए तैयारियां दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान पहले ही जारी किया है। इसके अलावा 60-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की आशंका व्यक्त की गई है जिसे लेकर राज्य सरकार पहले से ही सचेत है।