भवानीपुर टकराव को लेकर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

भवानीपुर टकराव को लेकर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

 

कोलकाता, 27 सितंबर । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बहुचर्चित भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को हुए टकराव को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वत: संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें करोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने, कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनने, आर्म्स एक्ट और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती बनने की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को नामजद नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दरअसल सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष समेत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बदसलूकी, धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई थी। पार्टी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है और उपचुनाव के दौरान धारा 144 लगाने की मांग की है। उधर तृणमूल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही हमले किए थे।

About लोक टीवी

Check Also

मजबूत राष्ट्र के लिए अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य : रेणु देवी

सिवान, 18 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर द्वारा सिवान के बैकुंठ बीएड …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *