बंगाल की बाकी बची चार सीटों पर चुनाव की घोषणा का तृणमूल ने किया स्वागत, कांग्रेस ने उठाए सवाल

बंगाल की बाकी बची चार सीटों पर चुनाव की घोषणा का तृणमूल ने किया स्वागत, कांग्रेस ने उठाए सवाल

 

कोलकाता, 27 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की बाकी बची उत्तर 24 परगना के खरदह, नदिया के शींतिपुर, दिनहटा और गोसाबा में उप चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर दी है। 30 अक्टूबर को इन चारों क्षेत्रों में वोटिंग होनी है। दो नवंबर को मतगणना होगी। इसका स्वागत राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने किया है। पार्टी के सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि राज्य की बाकी बची सीटों पर उपचुनाव की घोषणा स्वागत योग्य कदम है। इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरा करने में मदद मिलेगी। हालांकि चुनाव आयोग के इस फैसले पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा है कि 30 अक्टूबर को मतदान की घोषणा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को मतदान होने का मतलब है अक्टूबर महीने के मध्य में जब पूरा राज्य दुर्गा पूजा के उत्सव में डूबा रहेगा उस समय प्रचार-प्रसार। एक तरफ पूजा तो दूसरी तरफ प्रचार-प्रसार राजनीतिक पार्टियों के लिए मुश्किल होगा। इसलिए चुनाव आयोग ने 30 अक्टूबर की तारीख क्यों चुनी, यह समझ से परे है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से जारी घोषणा के मुताबिक राज्य की इन चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर है। 11 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। इसके बाद प्रचार-प्रसार का समय मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

About लोक टीवी

Check Also

मजबूत राष्ट्र के लिए अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य : रेणु देवी

सिवान, 18 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर द्वारा सिवान के बैकुंठ बीएड …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *