पश्चिम बंगाल में चक्रवात की वजह से उत्तर और दक्षिण 24 परगना के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
कोलकाता, 27 सितंबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवात की वजह से भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार अपराह्न जारी बयान के मुताबिक आज शाम से और बुधवार को पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों मूल रूप में पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होगी। बुधवार तक समुद्र का पानी उफान पर रहेगा इस वजह से मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही है। मंगलवार शाम से ही तटीय क्षेत्रों में न्यूनतम 40 और अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि मंगलवार रात को बारिश बढ़ेगी और बुधवार को अति भारी बारिश बंगाल के तटीय क्षेत्रों में होगी। विभाग ने बताया है कि चक्रवात बंगाल की खाड़ी से धीरे-धीरे तटवर्ती क्षेत्रों की ओर बढ़ चला है जिसकी वजह से कुछ इलाकों में बारिश शुरू हुई है।