वे हमसे जलते हैं इसलिए रोम सफर की अनुमति नहीं दी : ममता
कोलकाता, 25 सितंबर (हि.स.)।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें रोम नहीं जाने देने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फैसले के बाद शांति सम्मेलन में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है।
ममता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने अवैध काम किया है। मैं विदेश घूमने के लिए नहीं जा रही थी लेकिन यहां देश के प्रतिनिधित्व का मुद्दा शामिल है। उन्होंने (रोम) दो महीने पहले मुझसे संपर्क किया था। हालाँकि भारतीयों और बांग्लादेशियों की इटली तक पहुँच नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुझे विशेष अनुमति दी। लेकिन विदेश मंत्रालय ने इसकी इजाजत नहीं दी।
केंद्र पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि हिंदू धर्म को लेकर इतना हंगामा करने वालों ने हिंदू महिला को जाने क्यों नहीं दिया? यह वास्तव में हिंसा है।
उल्लेखनीय है कि रोम में हो रहे विश्व शांति सम्मेलन में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी को आमंत्रण मिला था लेकिन विदेश मंत्रालय ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि मुख्यमंत्री तो उसमें शामिल होना वस्तुस्थिति के बिल्कुल विपरीत होगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश