रोम में हो रहे विश्व शांति सम्मेलन में मिला था ममता को न्योता, केंद्र ने किया अनुमति देने से इनकार
कोलकाता, 25 सितंबर (हि.स.)। इटली के रोम में मदर टेरेसा की याद में आयोजित हो रहे विश्व शांति सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शामिल होने का आमंत्रण मिला था। हालांकि केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने ममता के रोम सफर को यह कहते हुए अनुमति नहीं दी कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की भागीदारी स्थिति के अनुरूप नहीं है। इसके पहले केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी की चीन की भी यात्रा रद्द कर दी थी। इसे लेकर राज्य सचिवालय नाराज बताया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया है कि रोम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, पोप फ्रांसिस और इटली की प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी भी भाग लेने वाले हैं। छह से सात अक्टूबर को यह कार्यक्रम आयोजित होना था लेकिन अब ममता बनर्जी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगी। इटली की सरकार ने ममता बनर्जी को आमंत्रित किया था। सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी ने रोम की तैयारियां की थी और वहां उद्योग जगत से भी मुलाकात का कार्यक्रम तय किया था।