तृणमूल का भाजपा के साथ है गुप्त समझौता :अधीर, माकपा ने भी बोला हमलातृणमूल का भाजपा के साथ है गुप्त समझौता :अधीर, माकपा ने भी बोला हमला
कोलकाता, 25 सितंबर (हि.स.)। एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि कांग्रेस का भाजपा के साथ गुप्त समझौता है इसीलिए केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई अथवा ईडी ना तो कांग्रेस को और ना ही माकपा के किसी नेता को गिरफ्तार कर रही है। इसे लेकर शनिवार को दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने ममता बनर्जी पर पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि सच्चाई यह है कि तृणमूल कांग्रेस का भाजपा के साथ गुप्त समझौता है। उन्होंने कहा कि जब से कोयला और गौ तस्करी के मामले में सीबीआई और ईडी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है तभी से ममता ने कांग्रेस को बदनाम करना शुरू कर दिया है। सच्चाई यह है कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
इसी तरह से माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि वाममोर्चा ने 34 सालों तक पश्चिम बंगाल में शासन किया लेकिन हमारा कोई भी नेता भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हुआ। इसलिए केंद्रीय एजेंसियां आज तक हमारे किसी भी नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकीं। दूसरी ओर ममता बनर्जी की पार्टी ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया। अब इस पर पर्दा डालने के लिए ममता बनर्जी इधर उधर का बयान दे रही हैं।