कोलकाता के गोदाम में लगी भीषण आग नियंत्रित
कोलकाता, 25 सितंबर । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के जोरासांको इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई। शुक्रवार रात करीब दो बजे स्थानीय लोगों ने गोदाम में आग देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग की तीव्रता के कारण गोदाम का एक हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गोदाम के मालिक ने माना है कि फैक्ट्री में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। सवाल यह उठता है कि शहर के बीचोबीच आग बुझाने की व्यवस्था के बिना इस गोदाम में विभिन्न प्रकार की सामग्री कैसे रखी गई।
कुछ दिन पहले सोनारपुर में भी एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी।