वरिष्ठ पत्रकार को कार से कुचलकर मारने की कोशिश

वरिष्ठ पत्रकार को कार से कुचलकर मारने की कोशिश

 

कोलकाता, 24 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार एसएनएम आब्दी को जान से मारने की कोशिश की गई है। आरोपित का नाम आशीष अग्रवाल है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने कार से कुचलकर आब्दी को मारने की कोशिश की। इसकी वजह से वह डरे हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर के कई मीडिया हाउस के लिए काम कर चुके आब्दी ने “हिन्दुस्थान समाचार” से विशेष बातचीत में शुक्रवार को बताया कि पहली घटना गत सितंबर को हुई थी। उसने मुझ पर जानलेवा हमला किया था। मैंने तुरंत न्युअलीपुर थाने को इस संबंध में सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रात भर लॉकअप में रहने के बाद दूसरे दिन कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। उसके बाद फिर 10 सितंबर को जब मैं सड़क पर चल रहा था तब नशे में धुत होकर उसने अपनी कार से मुझे कुचलने की कोशिश की। जैसे-तैसे मेरी जान बची थी। मैंने दोबारा न्यू अलीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे फिर गिरफ्तार किया गया। फिर रात भर लॉकअप में रहने के बाद दूसरे दिन कोर्ट से उसे बेल मिल गई है।”

आब्दी ने बताया कि वैसे तो इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वह पूरी तरह से संतुष्ट है लेकिन उन्हें एक डर सा रह रहा है कि पता नहीं फिर वह क्या करें। इस संबंध में उन्होंने थाने से लगातार संपर्क बना कर रखा है। मामले में चार्जशीट भी दे दी गई है। आब्दी और आरोपित आशीष दोनों न्यू अलीपुर के स्वर्ण अपार्टमेंट में रहते हैं। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी भी हैं।

इस बारे में न्युअलीपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सेवाल रॉय ने शुक्रवार को “हिन्दुस्थान समाचार” को बताया कि दोनों ही प्राथमिकी के संबंध में चार्जशीट देने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसएनएम आब्दी वरिष्ठ हैं और न्यू अलीपुर में लंबे वक्त से रहते हैं। उनसे हम लोग भलीभांति परिचित हैं। जब भी उन पर हमला हुआ है हम लोगों ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। भविष्य में भी उनके खिलाफ आपराधिक कृत्यों पर पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी। आब्दी ने बताया कि दोनों ही प्राथमिकी के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी और उससे वह संतुष्ट रहे हैं। हालांकि उनके मन में एक बार फिर हमले का डर सता रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

वरिष्ठ पत्रकार को कार से कुचलकर मारने की कोशिश

कोलकाता, 24 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार एसएनएम आब्दी को जान से मारने की कोशिश की गई है। आरोपित का नाम आशीष अग्रवाल है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने कार से कुचलकर आब्दी को मारने की कोशिश की। इसकी वजह से वह डरे हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर के कई मीडिया हाउस के लिए काम कर चुके आब्दी ने “हिन्दुस्थान समाचार” से विशेष बातचीत में शुक्रवार को बताया कि पहली घटना गत सितंबर को हुई थी। उसने मुझ पर जानलेवा हमला किया था। मैंने तुरंत न्युअलीपुर थाने को इस संबंध में सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रात भर लॉकअप में रहने के बाद दूसरे दिन कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। उसके बाद फिर 10 सितंबर को जब मैं सड़क पर चल रहा था तब नशे में धुत होकर उसने अपनी कार से मुझे कुचलने की कोशिश की। जैसे-तैसे मेरी जान बची थी। मैंने दोबारा न्यू अलीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे फिर गिरफ्तार किया गया। फिर रात भर लॉकअप में रहने के बाद दूसरे दिन कोर्ट से उसे बेल मिल गई है।”
आब्दी ने बताया कि वैसे तो इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वह पूरी तरह से संतुष्ट है लेकिन उन्हें एक डर सा रह रहा है कि पता नहीं फिर वह क्या करें। इस संबंध में उन्होंने थाने से लगातार संपर्क बना कर रखा है। मामले में चार्जशीट भी दे दी गई है। आब्दी और आरोपित आशीष दोनों न्यू अलीपुर के स्वर्ण अपार्टमेंट में रहते हैं। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी भी हैं।
इस बारे में न्युअलीपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सेवाल रॉय ने शुक्रवार को “हिन्दुस्थान समाचार” को बताया कि दोनों ही प्राथमिकी के संबंध में चार्जशीट देने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसएनएम आब्दी वरिष्ठ हैं और न्यू अलीपुर में लंबे वक्त से रहते हैं। उनसे हम लोग भलीभांति परिचित हैं। जब भी उन पर हमला हुआ है हम लोगों ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। भविष्य में भी उनके खिलाफ आपराधिक कृत्यों पर पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी। आब्दी ने बताया कि दोनों ही प्राथमिकी के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी और उससे वह संतुष्ट रहे हैं। हालांकि उनके मन में एक बार फिर हमले का डर सता रहा है। ओम प्रकाश

About लोक टीवी

Check Also

मालदा की चाउमिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

मालदा की चाउमिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुक कोलकाता, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *