- कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ा कसबा का कुख्यात डॉन सोना पप्पू
कोलकाता, 24 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कसबा थाना इलाके में विभिन्न आपराधिक मामलों को अंजाम देने के लिए कुख्यात रहे सोना पप्पू उर्फ विश्वजीत पोद्दार को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। उसे गुरुवार रात 12:00 बजे के करीब एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिड़ियामोड़ के पास सप्तपदी आवासन स्थित उसके फ्लैट से पकड़ा गया है। 40 वर्षीय सोना पप्पू के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 307 और 120 बी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह हमेशा ही पुलिस की वांटेड लिस्ट में रहता है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश
कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ा कसबा का कुख्यात डॉन सोना पप्पू
कोलकाता, 24 सितंबर। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कसबा थाना इलाके में विभिन्न आपराधिक मामलों को अंजाम देने के लिए कुख्यात रहे सोना पप्पू उर्फ विश्वजीत पोद्दार को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। उसे गुरुवार रात 12:00 बजे के करीब एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिड़ियामोड़ के पास सप्तपदी आवासन स्थित उसके फ्लैट से पकड़ा गया है। 40 वर्षीय सोना पप्पू के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 307 और 120 बी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह हमेशा ही पुलिस की वांटेड लिस्ट में रहता है। ओम प्रकाश