ममता के करीबी मंत्री फिरहाद का दावा : भाजपा के और भी कई बड़े चेहरे होने वाले हैं तृणमूल में शामिल
कोलकाता, 23 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने जाने वाले अल्पसंख्यक चेहरा और मंत्री फिरहाद हकीम ने गुरुवार को दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के और भी कई बड़े चेहरे तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। बाबुल सुप्रियो की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी और ऐसे लोग आने वाले हैं जिनके बारे में जानकर भाजपा हैरान रह जाएगी।
गुरुवार सुबह भवानीपुर इलाके में वह चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। वहां मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बाबुल सुप्रीयो से भी बड़े नेता तृणमूल कांग्रेस में आने वाले हैं। एक ऐसे व्यक्ति के बारे में चर्चा चल रही है जिस के संबंध में भाजपा सोच भी नहीं सकती। हालांकि उन्होंने उस नेता के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
हकीम के इस दावे के बाद राज्य में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी के आदर्श और नीतियों को मान कर चलते हैं वे कभी भी भाजपा को छोड़कर नहीं जाएंगे लेकिन अगर किसी को कोई समस्या है तो आइए बैठकर बातचीत करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश