कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मैनुल हक तृणमूल में शामिल, अभिषेक ने ममता को बताया प्रधानमंत्री का विकल्प
कोलकाता, 23 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में अप्रैल महीने में संपन्न हुए बहुचर्चित विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करने में विफल रही कांग्रेस को एक और झटका लगा है। गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मैनुल हक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में कांग्रेस ने भाजपा के साथ गुप्त समझौता किया है। इसीलिए राज्य के लोगों ने कांग्रेस को शून्य कर दिया।
—-
ईडी नोटिस पर बोला हमला
– इसके अलावा कथित कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बार-बार नोटिस मिलने को लेकर अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि 500 नोटिस भी भेजोगे तब भी भाजपा के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अगर चाहे तो भाजपा का एक भी सांसद उनकी पार्टी में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है उसी तरह से हम देश की सत्ता पर काबिज होंगे। दिल्ली में भी भाजपा को हराएंगे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां-वहां तृणमूल कांग्रेस जाएगी और चुनाव लड़ेगी। बंगाल में आसन्न उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हर जगह तृणमूल की जीत होगी। ममता बनर्जी को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री का विकल्प बताते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आवाज उठी है की देश की नेत्री कैसी हो ममता बनर्जी जैसी हो। बंगाल के बाद अब दिल्ली की बारी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मैनुल हक तृणमूल में शामिल, अभिषेक ने ममता को बताया प्रधानमंत्री का विकल्प
कोलकाता, 23 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में अप्रैल महीने में संपन्न हुए बहुचर्चित विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करने में विफल रही कांग्रेस को एक और झटका लगा है। गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मैनुल हक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में कांग्रेस ने भाजपा के साथ गुप्त समझौता किया है। इसीलिए राज्य के लोगों ने कांग्रेस को शून्य कर दिया।
—-
ईडी नोटिस पर बोला हमला
– इसके अलावा कथित कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बार-बार नोटिस मिलने को लेकर अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि 500 नोटिस भी भेजोगे तब भी भाजपा के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अगर चाहे तो भाजपा का एक भी सांसद उनकी पार्टी में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है उसी तरह से हम देश की सत्ता पर काबिज होंगे। दिल्ली में भी भाजपा को हराएंगे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां-वहां तृणमूल कांग्रेस जाएगी और चुनाव लड़ेगी। बंगाल में आसन्न उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हर जगह तृणमूल की जीत होगी। ममता बनर्जी को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री का विकल्प बताते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आवाज उठी है की देश की नेत्री कैसी हो ममता बनर्जी जैसी हो। बंगाल के बाद अब दिल्ली की बारी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश