सीमा पर पकड़ा गया एक करोड़ से भी अधिक का सोना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने एक करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया है। शनिवार को जारी इस बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि बांग्लादेश से ट्रक में छिपाकर लाए जा रहे थे 1.07 करोड़ मूल्य के 16 सोने के बिस्कुट के साथ बीएसएफ ने दो तस्‍करों को पकड़ा है।

जब्त 16 सोने के बिस्कुटों का वजन 2239.910 ग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ सात‌ साख 51 हजार 568 रुपये है। ट्रक के केबिन से कपड़े में लिपटे तीन पैकेट में सोने के बिस्कुट मिले हैं।

बीएसएफ की 153वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 16 सोने के बिस्कुटों के साथ दो संदिग्ध तस्करों (ट्रक ड्राइवर और हेल्पर) को गिरफ्तार किया है। सीमा चौकी घोजाडांगा के क्षेत्र से भारत लाने का प्रयास किया जा रहा था।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कमल हसन सरदार (38), एवं रज्जाक डाली (76) के रूप में हुई है।

About लोक टीवी

Check Also

अजान का अपमान करने के लिए मुसलमानों से माफी मांगे तृणमूल कांग्रेस : फैसल खान

कोलकाता, 24 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर अजान के अपमान …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *