कोलकाता:- पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होते ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा घटा दी है। उन्हें अब तक जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल रही है। केंद्र सरकार ने बाबुल सुप्रियो को दिए गए केंद्रीय अर्धसैनिक कमांडो के सशस्त्र सुरक्षा कवर को कम कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बाबुल सुप्रियो के सुरक्षा कवर को जेड श्रेणी के दूसरे उच्चतम स्तर से घटाकर वाई श्रेणी में तब्दील कर दिया गया है।
केंद्रीय योजना के तहत वीवीआईपी और उच्च जोखिम वाले शख्सीयतों को केंद्र सरकार की ओर से जेड+ से लेकर जेट, वाई+, वाई और एक्स श्रेणियों तक सुरक्षा कवर मुहैया कराया जाता है। अचानक सुप्रियो की सुरक्षा श्रेणी को कम किए जाने पर सूत्रों ने बताया कि इस बारे में केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की ओर से एक सिफारिश की गई थी। इसी सिफारिश को ध्यान में रखते हुए सुप्रियो के सुरक्षा कवर को कम किया गया है। सूत्रों ने बताया कि अब छह-सात कमांडो की जगह सुप्रियो के साथ केवल दो सशस्त्र कर्मी तैनात रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।