कोलकाता:- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेटियाब्रूज इलाके में आठ साल की मासूम से हैवानियत की गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम विजय साव है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि घटना मंगलवार की है। बहुमंजिला इमारत में बच्ची अपनी मां, दादा और दादी के साथ रहती है। उसके पिता मारे जा चुके हैं। उसके तीन भाई बहन हैं जिसमें वह सबसे छोटी है। वारदात वाली रात आरोपित ने बच्ची को अपने साथ लेकर रेजिडेंशियल कंपलेक्स की सीढ़ी तक ले गया था और वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
उसने बच्ची को धमकी भी दी थी। मटियाब्रूज के दिनू मिस्त्री इलाके में रहने वाला विजय इलाके में काफी प्रभावशाली है और उसके खिलाफ बोलने का साहस कोई नहीं करता है। वह खुद भी शादीशुदा है और उसकी छह साल की बच्ची भी है। पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश