कोलकाता – विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का शीर्ष पद छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले मुकुल रॉय ने शुक्रवार को चौंकाने वाला बयान दिया है। नदिया जिले के कृष्णानगर में तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब रॉय ने कहा कि यहां से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत उपचुनाव में होगी और तृणमूल कांग्रेस नेस्तनाबूद हो जाएगी। हालांकि पार्टी सूत्रों ने बताया है कि मुकुल रॉय ने भूल बस यह बात कही है लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस पर दबाव बढ़ाने के लिए मुकुल में जानबूझकर ऐसा बयान दिया है।
मुकुल संगठनात्मक कार्य के लिए कृष्णानगर नगर पालिका गए थे। वह अभी भी कृष्णानगर नॉर्थ से भाजपा विधायक हैं। वह विधानसभा की पीएसी समिति के अध्यक्ष भी हैं। वही मुकुल ने इस दिन उपचुनाव को लेकर कहा, ‘चलो उपचुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं कह सकता हूं कि उपचुनाव में तृणमूल की हार होगी। कृष्णानगर में भाजपा अपने वैभव में स्थापित होगी। यहां तृणमूल की हार होगी।”