लोक संवाददाता, सीवान, 01 अगस्त। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही बिहार की बेहतरी के लिए शराब पर पाबंदी लगा कर रखी है लेकिन सत्ता में मौजूद लोगों के लिए शराबबंदी और अपराधिक घटनाएं मजाक भर हैं। महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर पंचायत के मुखिया बगौछा सुनील राय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह आर्केस्ट्रा में अश्लील डांस कर रही लड़कियों के सामने लगातार फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
आरोप है कि वह और उनके गुर्गे नशे में थे तथा स्टेज पर सरेआम फायरिंग कर रहे थे। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि सिहौता बांगरा में इस कार्यक्रम का आयोजन करीब एक महीना पहले हुआ था जहां सुनील राय अपने सहयोगी अतुल सिंह, भावी बीडीसी प्रत्याशी प्रमोद ठाकुर, रमेश यादव, चंदन ठाकुर सहित कई अन्य लोगों के साथ पहुंचे थे। वहां सभी ने एक साथ शराब पी और आर्केस्ट्रा में डांस कर रही लड़कियों के साथ नाचते हुए पिस्टल और राइफल से फायरिंग की। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील राय ने अपने पिस्टल से फायरिंग की है।
खास बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही वह क्षेत्र के मशहूर शख्स सुनील सिंह हत्याकांड में जेल से रिहा हुए हैं। आरोप है कि इलाके में दहशत फैलाने के लिए उन्होंने फायरिंग की है। इस संबंध में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन कार्रवाई के संबंध में उचित जानकारी नहीं मिल सकी है। सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में प्रशासन को जानकारी तो मिली थी लेकिन कुछ खास कार्रवाई नहीं हुई है। घटना के एक महीने बीत जाने के बाद भी न तो किसी की गिरफ्तारी हो सकी है और ना ही ऐसी अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगी है।