ओम प्रकाश
कोलकाता, 13 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के फर्जी सीबीआई अधिकारी सुभदीप बनर्जी को दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद आज हावड़ा लाया गया है। राजधानी के चाणक्यपुरी में एक पांच सितारा होटल से एक दिन पहले ही पुलिस की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया था। पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने के बाद उसे तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर हावड़ा लाया गया था। उसे आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ उसकी पत्नी ने हावड़ा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि उसका पति खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर कई लोगों का इंटरव्यू लेता था उन्हें नौकरी के नाम पर ठगता था। यहां तक कि शादी में भी झूठ बोला था।