ओम प्रकाश
कोलकाता, 13 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा बेलगाम जारी है। पूर्व बर्दवान के मंगलकोट इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसकी पहचान असीम दास के तौर पर हुई है। वह लकुरिया क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष थे। आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी से संबंध अपराधियों ने उन्हें गोली मारी। तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार देर शाम कासिम बाजार से घर लौट रहे थे उसी समय रास्ते में नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। दावा है कि उन्हें पहले रोका गया उसके बाद गोली मारी गई।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है। मंगलवार को संभावित टकराव के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस की गति बढ़ा दी गई है। बर्दवान पूर्व के जिला समिति तृणमूल उपाध्यक्ष अनिल दत्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इस हत्याकांड के पीछे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।