ओम प्रकाश
कोलकाता, 13 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश का सिलसिला थमने के बाद तापमान बढ़ने लगा है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
इसके अलावा अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। सुबह 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक राजधानी कोलकाता में 0.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता समेत राज्य भर के आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश होती रहेगी। उत्तर बंगाल के कलिमपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में भारी बारिश पिछले कई दिनों से हो रही है जो फिलहाल जारी रहेगी। दक्षिण बंगाल के भी राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान सहित अन्य जिलों में भी बारिश होगी।