एनआईए ने मांगा गिरफ्तार आतंकियों का ब्यौरा

ओम प्रकाश

कोलकाता, 13 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़े जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन आतंकियों के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जानकारी मांगी है। एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलैमन निशा कुमार ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों के बारे में जानकारी पुलिस ने उनके साथ साझा की है। आतंकियों के क्या इरादे थे कहां-कहां नेटवर्क बनाए थे स्लीपर सेल के बारे में क्या कुछ जानकारी दी है आदि के बारे में एनआईए को बताया गया है।

शनिवार व रविवार की दरमियानी रात कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से तीनों आतंकी नजिउर रहमान उर्फ जोसेफ, मिकाइल खान उर्फ शेख साबिर और रबिउल इस्लाम को पकड़ा गया था। प्रारंभिक पूछताछ में इन आतंकियों ने बताया है कि कोलकाता में पहले से ही जेएमबी का स्लीपर सेल है जिसका सदस्य हरिदेवपुर का रहने वाला सलीम मुंशी है। उसी के घर में इन आतंकियों ने पनाह ली थी। मुंशी ने इनका आधार कार्ड और अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज बनाने में भी मदद की थी। इसके अलावा कोलकाता में कभी फल बेचने वाले तो कभी घूम घूम कर कुछ अन्य सामानों की बिक्री करने वाले के वेश में कई महत्वपूर्ण जगहों की रेकी कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार /

About लोक टीवी

Check Also

पत्रकार के साथ बदसलूकी मामले में बांका न्यायालय सख्त, बीडीओ को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

एमित कुमार झा, रजौन/ बांका   बांका जिलांतर्गत अमरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार के …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *