ओम प्रकाश
कोलकाता, 12 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएससी) का चेयरमैन परंपरा तोड़कर विपक्ष के बजाय सत्तारूढ़ पार्टी में गए मुकुल रॉय को बनाए जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की कई महत्वपूर्ण समिती से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। दरअसल विधानसभा में कई महत्वपूर्ण कमेटियां होती हैं जिनमें नौ का चेयरमैन भाजपा विधायकों को बनाया गया है। इन सभी कमेटियों के चेयरमैन के पद से मंगलवार को भाजपा विधायक अपना इस्तीफा देंगे।
इसके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेगा और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के खिलाफ लिखित शिकायत भी करेेगा। मंगलवार दोपहर के समय विधानसभा में शुभेंदु अधिकारी के दफ्तर में भाजपा विधायकों की बैठक होगी। यहीं पर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के हाथ इस्तीफा पत्र सौंपा जाएगा।
अधिकारी ने कहा है कि अध्यक्ष बनर्जी ने संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है और भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाले हक से वंचित किया है। विरोध के तौर पर सभी नौ कमेटियों से इस्तीफा दिया जाएगा।