कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.)। कोविड-19 वैक्सीन की कथित कमी की वजह से कोलकाता में बंद पड़े टीकाकरण को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मंगलवार से एक बार फिर कोलकाता में वैक्सीन की पहली डोज लगनी शुरू हो जाएगी। सुबह नौ बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दूसरी डोज लगेगी और उसके बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।
इसके अलावा कोलकाता में फर्जी आईएएस अधिकारी द्वारा लगाए गए टीकाकरण कैंप से सबक लेते हुए उन्होंने इस तरह के कैंप के लिए नए नियम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महानगर में टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए सीवीसी कोड बाध्यतामूलक होगी।
इसके अलावा टीके की बर्बादी रोकने के लिए प्रत्येक वायल को खोलने से पहले यह देखा जाएगा कि पर्याप्त संख्या में उपभोक्ता आए हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि दो लोगों को सुविधा देने के लिए आठ लोगों को वंचित नहीं किया जाएगा।
भाजपा पर भी बोला हमला
– इसके अलावा उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी की पद लोलुपता की वजह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वंचित हो रहे हैं। वह खुद ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर बरकरार हैं लेकिन बाकी किसी को विधानसभा की स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनने दिया।
इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले नेताओं को दूसरे पेड़ की खाल करार देने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर भी उन्होंने तंज कसा। हकीम ने कहा कि चोर के भाग जाने के बाद बुद्धि बढ़ जाती है। अच्छी बात है कि दिलीप घोष को इतने समय बाद यह बात समझ में आई कि दूसरे पेड़ की खाल दूसरे पेड़ पर नहीं चढ़ती।
ओम प्रकाश