कोलकाता, 08 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अध्यक्ष विमान बनर्जी पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उन्हें विधानसभा में अपनी बात नहीं रखनी दी जा रही है। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए गुरुवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई जिसका बहिष्कार भाजपा विधायकों ने किया है। इस बारे में पूछे जाने पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्षी नेता अपनी बातों को टेबल पर रखते हैं लेकिन हमें ना तो विधानसभा में बोलने दिया जा रहा है और ना ही किसी बैठक में। ऐसे में उसमें शामिल होने का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
अधिकारी ने कहा कि अतीत में भी विपक्ष को उन विषयों को टेबल नहीं करने दिया जाता है जो लोगों के हित में कहनी जरूरी है। राज्य भर में चुनाव बाद व्यापक हिंसा हुई लेकिन विधानसभा में इस पर चर्चा की अनुमति तक नहीं मिली। फर्जी तरीके से टीकाकरण कैंप आयोजित हुए, इस बारे में भी चर्चा नहीं हुई। ऐसे में किसी बैठक में शामिल होने अथवा नहीं होने से कोई अंतर पड़ने वाला नहीं है।
ओम प्रकाश