कोलकाता, 08 जुलाई (हि.स.)। प्रेस वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को स्वाधिकार उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने उन्हें नोटिस भेजा है। खबर है कि विधानसभा में नोटिस दिया गया है।
हालांकि, अभी तक न तो शुभेंदु और न ही भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया दी है।
राज्य में तृणमूल की तीसरी बार सत्ता में आने के बाद यह पहला विधानसभा सत्र है। और पहले सत्र में ही नेता प्रतिपक्ष अधिकारी और तृणमूल के बीच टकराव तेज है। सत्र के दौरान, उन्होंने कई मुद्दों पर विरोध करने के लिए कई बार वॉकआउट किया। मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पार्टी का गुलाम करार दिया था। इसी के खिलाफ नोटिस भेजा गया है। इसे प्रिविलेज कमेटी को भेजा जा चुका है। किसी विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर उल्लंघन की नोटिस देना कोई नई बात नहीं है। लेकिन शुभेंदु अधिकारी को पहली बार विपक्ष के नेता के रूप में यह नोटिस मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश