मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद छलका बाबुल सुप्रियो का दर्द, कहा : धुआं उठा है तो आग लगी ही होगी

कोलकाता, 07 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो का दर्द छलका है। खुद को मंत्रिमंडल से हटाए जाने संबंधी तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा है कि अगर धुआं उठा है तो आग लगी ही होगी। फेसबुक पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया है कि उनसे इस्तीफा देने को कहा गया था जिसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया है। इसके अलावा उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
उन्‍होंने कहा कि वह खुश हैं कि उनके ऊपर भ्रष्‍टाचार का एक भी दाग नहीं है। वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की लगातार सेवा कर रहे हैं। सुप्रियो ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है- ‘जब धुआं उठता है तो कहीं न कहीं आग जरूर होती है। मैं खुद आप सबको बताना चाहता हूं कि मैंने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। मुझसे ऐसा करने के लिए कहा गया और मैंने कर दिया।’

बाबुल सुप्रियो ने नए मंत्रिमंडल में बंगाल से शामिल होने वाले चेहरों को बधाई भी दी है। उन्‍होंने लिखा है- ‘बंगाल से मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए साथियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं अपने लिए जरूर दुखी हूं पर उन लोगों के बहुत खुश हूं।’

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

About लोक टीवी

Check Also

बेतिया : प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

बेतिया : विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *