कोलकाता, 08 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को विधानसभा में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक का बहिष्कार भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने किया है। दरअसल चुनाव बाद हिंसा और फर्जी तरीके से टीकाकरण कैंप आयोजित करने को लेकर चर्चा की मांग पर भाजपा विधायकों ने गुरुवार को भी विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इसे खारिज कर दिया।
इसे लेकर भाजपा विधायकों ने जबरदस्त हंगामा शुरू किया और उसके बाद बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की। दरअसल अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा था कि विधानसभा की आगे की कार्यवाही की रूपरेखा तय करने के लिए बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक की जाएगी जिसमें सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी जरूरी है। हालांकि भाजपा ने साफ कर दिया कि विधानसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है इसलिए बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश