कोलकाता, 08 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट रही नंदीग्राम में चुनाव बाद हिंसा का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम गुरुवार को इलाके में पहुंची। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच कर रही टीम के सदस्यों ने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया है। पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हल्दिया के पुलिस अधिकारी समेत प्रशासन पर लोगों ने पक्षपात के आरोप लगाए हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी एक शिकायती पत्र राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को दिया गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर क्षेत्र में हिंसा भड़काने का आरोप है। आयोग के तीन सदस्यीय टीम ने हिंसा के शिकार हुए कुछ लोगों से भी बात कर उनका बयान रिकॉर्ड किया है। आयोग के सदस्य राजुल बेन एल देसाई ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर हम लोग चुनाव बाद हिंसा की जांच कर रहे हैं। चुनाव बाद हिंसा को लेकर हालात का भी जायजा ले रहे हैं। इसकी विस्तृत रिपोर्ट 13 जुलाई को हाई कोर्ट में देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश