कोलकाता, 08 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक युवती के घर में घुसकर 15 लाख रुपये की लूट और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त अपराध मुरलीधर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि युवती के प्रेमी 24 वर्षीय असगर साह को गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से बिहार के गया के रहने वाला है और कोलकाता में गार्डनरीच के क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। जिस युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है उसके साथ उसका कथित तौर पर प्रेम संबंध रहा है। इस बारे में परिजनों को पता लगने के बाद दोनों के मिलने जुलने पर रोक लगा दी गई थी। असगर ने दावा किया है कि वह पहले भी पीड़िता के घर आता जाता रहा है। किस वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है इस बारे में पूछताछ हो रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 15 लाख रुपये के लोभ में ऐसा किया है।
उपायुक्त रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया है कि दो दिन पहले ही गार्डनरीच थाना इलाके में दोपहर के समय 26 वर्षीय महिला के घर में घुसकर तीन चार बदमाशों ने 15 लाख रुपये की लूट की थी और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने अपने हाथ ले ली है। सात अधिकारियों को मिलाकर एक एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने संग्रह किए हैं और जांच पड़ताल चल रही है। इलाके का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश