कोलकाता, 05 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बसों का किराया बढ़ाने की मालिकों की मांग राज्य सरकार ने खारिज कर दी है। सोमवार को राज्य का परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम के साथ बस मालिकों के संगठन की बैठक में स्पष्ट कर दिया गया है कि फिलहाल किराए में बढ़ोतरी की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अक्टूबर तक बस मालिकों को रोड टैक्स नहीं देना होगा लेकिन फिलहाल किराए में बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने बस मालिकों को प्रस्ताव दिया है कि पहले सभी बसों को सड़कों पर उतारें और चलाएं उसके बाद किराए में बढ़ोतरी के बारे में बात होगी।
लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक परिवहन लगभग डेढ़ महीने से बंद था। हालांकि उन्हें एक जुलाई से बस को सड़कों पर उतारने की इजाजत दी गई थी, लेकिन मालिकों ने नहीं उतारी इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से बस मालिकों के लिए वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। अब देखना होगा कि राज्य सरकार के नए प्रस्ताव के बाद क्या कुछ निर्णय लिया जाता है।