कोलकाता, 04 जुलाई (हि.स.)।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलघरिया में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर के सामने गोलीबारी हुई है। घटना शनिवार रात की है। बेलघरिया में तृणमूल पार्टी कार्यालय पर हमला, फायरिंग कथित तौर पर पार्टी कार्यालय से घसीटते हुए और दो कार्यकर्ताओं को बंदूक की बट से पीटा गया। घायलों का इलाज बायपास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। तृणमूल का आरोप है कि बीती रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार 8-10 बदमाशों ने देशप्रिय नगर में तृणमूल पार्टी कार्यालय पर धावा बोल दिया। तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला और बंदूक की बट से पीटा।
भागते समय बदमाशों ने कथित तौर पर कुछ राउंड फायरिंग भी की। कमरहटी से तृणमूल विधायक मदन मित्रा रात में ही मौके पर गए। उन्होंने दावा किया कि इलाके में प्रमोटिंग के नाम पर बदमाशों और सिंडिकेट की ताकत बढ़ी है। मदन ने यह भी आरोप लगाया कि पर्दे के पीछे भाजपा का समर्थन है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि मदन के करीबी सहयोगी हमले में शामिल थे।