भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए कार्यशाला आयोजित

कोलकाता, 03 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में पहली बार विधायक के तौर पर जीत करने वाले भाजपा के विधायकों के लिए कार्यशाला का आयोजन पार्टी ने शनिवार को किया है। हेस्टिंग्स स्थित पार्टी के चुनावी मुख्यालय में इसका आयोजन किया गया है। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि यहां सभी नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे थे जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने विधानसभा में काम करने के तरीकों के बारे में समझाया है। इसके अलावा जनता से जुड़े मुद्दों को मुखर तरीके से उठाने और वाजिब सवालों को लेकर अध्यक्ष के सामने रखने के बारे में समझाया है।

विधायकों को यह भी बताया गया है कि उनके क्षेत्र में लोगों की जरूरतों के मुताबिक बातों को विधानसभा के पटल पर किस तरह से रखा जाए ताकि सरकार और अध्यक्ष इसका संज्ञान लेने के लिए मजबूर हो जाएं। साथ ही सरकार के जनविरोधी कार्यों का विरोध सदन में संवैधानिक तरीके से करने को लेकर भी गुर सिखाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए सोमवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया है जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधन करने वाली हैं।

 

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

About लोक टीवी

Check Also

जूट नवनिर्माण बोर्ड में बड़ा भ्रष्टाचार, केंद्र के पैसे से पर्सनल टूर करते रहे अधिकारी,

पांच मिनट की मीटिंग के लिए हफ्ते भर बुक रहा पांच सितारा होटल कोलकाता, 2 …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *