कोलकाता, 03 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पकड़े गए फर्जी आईएएस अधिकारी देवांजन देव के एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान 46 वर्षीय इंद्रजीत साव के तौर पर हुई है। कोलकाता के टेंगरा रोड के रहने वाले इंद्रजीत को शुक्रवार रात सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के बीबी गांगुली स्ट्रीट वाले गेट से गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि देवांजन ने सिटी कॉलेज में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था जहां कोरोना वैक्सीन के नाम पर निमोनिया का इंजेक्शन लगाया गया था। इस संबंध में अम्हरस्ट स्ट्रीट थाने में केस दर्ज किया गया है जिसकी जांच कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम कर रही है।
इसी मामले में इंद्रजीत को पकड़ा गया है। सिटी कॉलेज में टीकाकरण शिविर आयोजित कराने में इंद्रजीत की बड़ी भूमिका रही है। इसके अलावा वह देव के पास काम भी करता था। यह जानते हुए भी कि फर्जी टीका लगाया जा रहा है विश्वनाथ ने कैंप आयोजन में बड़ी भूमिका निभाई थी।
ओम प्रकाश