कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की तीसरी बार बनी सरकार का पहला विधानसभा सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। यह बजट सत्र है जिसमें राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पास कराने वाली है। इधर सत्र के शुरू होने से पहले ही अध्यक्ष विमान बनर्जी ने एक निर्देशिका जारी कर विधानसभा परिसर में सेंट्रल फोर्स के जवानों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह से शुक्रवार को जब सत्र शुरू हुआ और वे सारे नेता विधानसभा में पहुंचे जिनकी सुरक्षा में सेंट्रल फोर्स के जवान लगे हैं तो उनके सुरक्षाकर्मियों को बाहर ही रोक दिया गया।
विधानसभा गेट से थोड़ी दूरी पर फुटपाथ पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा रंग नीला और सफेद कपड़े की अस्थाई छावनी बनाई गई है जिसमें सेंट्रल फोर्स के जवानों को ठहराया गया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक हैं जिन्हें केंद्रीय सुरक्षा मिली हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि सेंट्रल फोर्स के जवानों की वजह से बंगाल में कोरोना अधिक फैल रहा है जिसके बाद अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सेंट्रल फोर्स के जवानों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
ओम प्रकाश