कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो जाने के बावजूद कागज कलम पर भाजपा विधायक के तौर पर नामित होने की वजह से मुकुल रॉय शुक्रवार को विधानसभा के पहले सत्र में भाजपा विधायकों के साथ ही बैठे हुए थे। इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें निर्लज्ज कहा है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब घोष ने कहा कि भाजपा छोड़कर वह तृणमूल में जा चुके हैं लेकिन निर्लज्ज की तरह विपक्ष के टेबल पर ही बैठे हुए थे।
उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय पीएससी का चेयरमैन बनने वाले हैं तो क्या त्रिशंकु हो गए हैं? घोष ने सवाल पूछा कि अगर वह भाजपा विधायकों के साथ बैठे थे तब जब विधानसभा में विधायक नारेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने भी उनके पक्ष में क्यों नहीं की?
ओम प्रकाश