कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की समिति की अंतरिम रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भाजपा की एक श्रमिक इकाई के नेता अभिजीत सरकार के शव की दूसरी पोस्टमार्टम का निर्देश दिया। साथ ही कोलकाता पुलिस के एक डिप्टी कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी की। कोर्ट ने यह भी पूछा कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाएगी?
कोलकाता में चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा ट्रेड यूनियन नेता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।
राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा में अत्याचार का आरोप लगाने वाली जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने साफ कहा कि पुलिस पूरी तरह से लापरवाही बरत रही है। कोलकाता पुलिस के जिस डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनका नाम आईपीएस रशिद मुनीर खान है। वह कोलकाता पुलिस के दक्षिण उपनगरीय के उपायुक्त ( डिप्टी कमिश्नर) हैं। कोर्ट ने कहा है कि 18 जून, 2021 को इस अदालत द्वारा पारित आदेश के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जाए।
ओम प्रकाश