कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ वामपंथियों ने शुक्रवार को भी कोलकाता के ढाकुरिया में विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं का पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती कर रहे थे। आरोप है कि पुलिस की ओर से बनाए गए बैरिकेडिंग को वाममोर्चा कर्मियों ने बलपूर्वक तोड़ दिया जिसकी वजह से पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुजन चक्रवर्ती सहित 45 माकपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। माकपा का आरोप है कि शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने बलपूर्वक रोकने की कोशिश की है। इधर पुलिस ने दावा किया है कि कोविड-19 की पाबंदियों के बावजूद बिना इजाजत माकपा कार्यकर्ताओं ने भीड़ लगाई और कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की।