तृणमूल ने देवांजन के जिस साथी का गवर्नर से जोड़ा था नाता, पुलिस ने दबोचा

कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फर्जी तरीके से टीकाकरण कैंप लगाने वाले नकली आईएएस अधिकारी देवांजन देव के उस साथी को पुलिस ने धर दबोचा है जिसकी तस्वीरें दिखाकर तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ नाता जोड़ा था। उसका नाम अरविंद वैद्य है। मूल रूप से दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर ए पी नगर के रहने वाले अरविंद को पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है। वह देवांजन का व्यक्तिगत सुरक्षाकर्मी था।

एक दिन पहले इसी की तस्वीर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शुखेंदु शेखर रॉय ने दिखाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और दावा किया था कि देवांजन के बॉडीगार्ड का राजभवन में आना जाना था और उसके जरिए लिफाफे भेजे जाते थे। उनका दावा इस फर्जी वैक्सीनेशन कांड में राज्यपाल और उनके करीबी लोगों के शामिल होने का था। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने शुक्रवार सुबह बताया कि देवांजन नकली आईएसए है और फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर रहा है, यह बात अरविंद भली भांति जानता था। उसके कई गलत कामों में वह साथ रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।

ओम प्रकाश

About लोक टीवी

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *