कोलकाता, 30 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में रह रह कर बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि पूरे राज्य के आसमान में बादल छाए हुए हैं और समुद्र तल पर भी निम्नदाब बना हुआ है जिसके कारण बारिश होती रहेगी।
राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। फिलहाल 24 से 48 घंटे तक लगातार बारिश की संभावना है। तेज हवाओं के साथ बज्रपात भी हो सकती है।
विशेष कवरेज – ओम प्रकाश