कोलकाता, 30 जून (हि.स.)। कोलकाता में पकड़ा गया फर्जी आईएएस अधिकारी देवांजन देव ने न केवल मिमी चक्रवर्ती को फर्जी टीका लगाया था बल्कि तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद पर भी डोरे डाले थे। उनका नाम डोला सेन है।
देव ने डोला सेन से संपर्क साधा था।
राज्यसभा सांसद डोला सेन से वैक्सीन कैंप लगाने को लेकर बातचीत की थी। लालबाजार सूत्रों के मुताबिक देवांजन ने राजपुर सोनारपुर इलाके के तृणमूल नेता तापस चट्टोपाध्याय के जरिए डोला सेन से बात की थी। उसने अपना परिचय आईएएस और कलकत्ता नगर पालिका के अधिकारी के रूप में दिया था।
डोला सेन को जानकारी मिली थी कि देवांजन अलग-अलग जगहों पर मुफ्त में टीके दे रहे हैं। लालबाजार सूत्र के मुताबिक डोला सेन ने देवांजन को दमदम इलाके में फ्री वैक्सीन कैंप के लिए जाने को कहा था। देवांजन ने तब कहा था कि इस व्यवस्था में उनका टीकाकरण कैंप लगाना संभव नहीं है। देवांजन ने डोला सेन से कहा था कि अगर वह लोगों को अपने कसबा कार्यालय भेजेंगे, तो वह मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था करेंगे। हालांकि, कोरोना कैंप नहीं लगाया जा सका था।
विशेष कवरेज- ओम प्रकाश