कोलकाता, 27 मार्च। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम में एक स्थानीय भाजपा नेता से बातचीत और मदद मांगने का जो ऑडियो वायरल हुआ है उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। पार्टी ने कहा है कि ऑडियो में जो बातें मुख्यमंत्री कर रही हैं और जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के लोकल लीडर से जीत के लिए मदद मांग रही हैं उससे यह बात स्पष्ट है कि उनकी हार सुनिश्चित है और इसका एहसास ममता को भी है। शनिवार को पहले चरण के मतदान में धांधली को लेकर अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आयोग पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल में बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, शिशिर बाजोरिया, अर्जुन सिंह और कई अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि जो ऑडियो वायरल हुआ है वह इस बार का संकेत है कि ममता को अपनी जीत का भरोसा नहीं रह गया है। शिशिर बाजोरिया ने कहा कि ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि ममता उक्त नेता से बातचीत करते हुए कह रही हैं कि वह इलाके में प्रवेश नहीं कर पाती थीं। यानी राज्य में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी यह स्पष्ट है। इसके अलावा मारपीट, हिंसा और भ्रष्टाचार को लेकर भी ममता ने स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी के लोग ऐसा करते रहे हैं। बाजोरिया ने कहा कि यह इस बात के संकेत हैं कि ममता बनर्जी पर विपक्ष जो भी आरोप लगा रहा था उसमें सच्चाई है और उनको अपनी हार का एहसास हो गया है।
