कोलकाता, 13 मार्च। चुनाव की दहलीज पर खड़े पश्चिम बंगाल में हर हाल में सरकार गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर रविवार बंगाल आ रहे हैं। पार्टी की ओर से शनिवार शाम दी गई जानकारी में बताया गया है कि रविवार अपराहन 2:00 बजे केंद्रीय मंत्री बंगाल पहुंचेंगे। यहां खड़गपुर में उनका भव्य रोड शो देर शाम 5:15 बजे आयोजित किया जाएगा। भाजपा का दावा है कि इसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इसके बाद क्षेत्र में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि भाजपा की ओर से नहीं की गई है लेकिन हिन्दुस्थान समाचार के सूत्रों ने बताया है कि अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम कई बड़ी सामाजिक हस्तियों की है।
उसके बाद दूसरे दिन यानी 15 मार्च सोमवार को अमित शाह झाड़ग्राम जाएंगी जहां सुबह 11:00 बजे वह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी दूसरी जनसभा अपराह्न 1:00 बजे रानीबांध विधानसभा क्षेत्र में होगी। उनके प्रत्येक कार्यक्रम में निशाने पर ममता बनर्जी रहने वाली हैं। खास बात यह है कि खुद पर कथित हमले का दावा करने वाली ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर 15 मार्च को पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगी जो झाड़ग्राम से सटा हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाह और ममता एक दूसरे के आरोपों का जवाब दे सकते हैं।