कोलकाता, 11 मार्च: नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बाद पैर में फैक्चर की वजह से तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। इस वजह से तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा पत्र प्रकाशन का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों घोषणा पत्र प्रकाशित होना था। लेकिन उनके अस्पताल में रहने की वजह से इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा गया है। कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर दोपहर के समय घोषणा पत्र प्रकाशन की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई थी। बताया गया है कि सीएम जैसे ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगी, पहला काम घोषणा पत्र प्रकाशन का करेंगी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को नंदीग्राम में मुख्यमंत्री के पैर में चोट लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि गाड़ी का दरवाजा खुला हुआ था जिससे सीएम को चोट लगी है जबकि ममता दावा कर रही हैं कि चार-पांच लोगों ने जानबूझकर उन्हें धक्का दिया। उनकी हत्या की कोशिश की गई है।