भाजपा नेत्री मादक तस्करी कांड में गिरोह की जड़ें खोद रही पुलिस, दो और गिरफ्तार

कोलकाता, 10 मार्च (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के न्युअलीपुर थाना इलाके में गत 19 फरवरी को करीब 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस ने पूरे मादक तस्करी गिरोह की जड़ें खोदनी शुरू कर दी है। मंगलवार की रात इस मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो कोकीन की तस्करी करते थे। इनकी पहचान 26 वर्षीय फरहान अहमद और 25 वर्षीय डैम अख्तर के तौर पर हुई है। दोनों ही कोलकाता के हरसी लेन के रहने वाले हैं। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही इस मामले में स्वीटी नाम की एक लड़की की गिरफ्तारी हुई थी जो कि राकेश सिंह के लिए 9500 रुपये प्रति ग्राम के दर से कोकीन की खरीदारी करती थी। उसी की निशानगेही पर फरहान अख्तर की गिरफ्तारी हुई जिसके पास से 10 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। फरहान स्वीटी को कोकीन की तस्करी करता था और गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह डैम से कोकीन खरीदता था। इसके बाद डैम को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी को पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस पूछताछ में बताया था कि भाजपा नेता राकेश उसे मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। उसके बाद पुलिस ने राकेश सिंह को भी धर दबोचा है। सीसीटीवी फुटेज और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर और लोगों की गिरफ्तारी लगातार होती रही है। एक दिन पहले ही स्वीटी को भी पुलिस ने पकड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार 

—–

(अस्वीकरण : यह खबर हिन्दुस्थान समाचार की फीड से सीधे प्रकाशित की गई है। लोक टीवी डेस्क ने इसे संपादित नहीं किया है)

About admin

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *