कोलकाता, 01 मार्च: भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी के 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। आरोपित का नाम सूरज कुमार साह है। वाटगंज थाना क्षेत्र के 14 नंबर अर्फन गंज रोड का रहने वाला है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि पामेला की गिरफ्तारी हुई थी उस दिन घटनास्थल पर अमरिक सिंह नाम का एक शख्स मौजूद था जो बाद में भाजपा नेता राकेश सिंह के घर गया था। अब इस मामले में राकेश को भी गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन अमरिक फरार है। जांच में पता चला है कि तस्करी के मामले में वह लिंक मैन था और अमरिक को ले जाने के लिए सूरज स्कूटी लेकर खड़ा था। उसे भी वहां खड़ा होने के लिए राकेश ने निर्देशित किया था। उससे पूछताछ की जा रही है। कोकीन के साथ पकड़े जाने के बाद भाजपा नेत्री पामेला ने दावा किया था कि उसे राकेश ने जानबूझकर फंसाया है।