चुनाव की घोषणा होते ही बंगाल में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, राज्य भर में नाका चेकिंग अभियान शुरू

 

 

कोलकाता, 27 फरवरी: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। शुक्रवार शाम केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद कोलकाता से लेकर आसपास के जिलों हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा राज्य के अन्य हिस्सों में पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। कोलकाता में प्रवेश करने से पहले हावड़ा की तरफ से नदी के रास्ते होकर गुजरना पड़ता है इसलिए गंगा नदी में विशेष निगरानी वोट की तैनाती की गई है। इसके अलावा हावड़ा ब्रिज के दोनों छोर पर भी जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी तरह से प्रत्येक जिले के एंट्री प्वाइंट और दूसरे राज्यों से पश्चिम बंगाल में प्रवेश के सारे बिंदुओं पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया है। राज्य प्रशासन के एक आला अधिकारी ने बताया कि चुनाव के समय बाहरी अपराधी बंगाल में घुसकर किसी तरह की अस्थिरता ना फैलाएं इसीलिए विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी अनजान शख्स को बिना जांच अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके अलावा हथियारों की तस्करी को लेकर पुलिस विशेष तौर पर सतर्क है। इंटेलिजेंस की सूचना है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के समय हिंसा फैलाने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के लोग दूसरे राज्यों से प्रवेश कर सकते हैं इसलिए विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है।

About Sulochna Singh

Check Also

सीवान: विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने अपने शैक्षिक कार्य योजनाओं पर किया विचार-विमर्श

सीवान, 09 मई :विद्या भारती की इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार से संबद्ध सीवान विभाग …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *