हेरोइन के साथ पकड़ा गया शख्स

 

 

कोलकाता, 26 फरवरी: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शराब शेख के तौर पर हुई है। मूल रूप से नदिया जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत छोटा चंदन नगर के रहने वाले शराब के घर एनसीबी की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की थी। एमसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के निदेशक सुधांशु सिंह ने शुक्रवार को बताया कि छापेमारी के दौरान उसके घर से हल्के पीले, मेहंदी, गाढ़े मेहंदी और सफेद रंग के चार पाउडर जब्त किए गए। उसकी जांच के बाद पता चला कि यह हीरोइन थी। इसका कुल वजन 1 किलो 400 ग्राम है। शराब शेख को धर दबोचा गया है प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि मणिपुर से हेरोइन को लाया गया था और नदिया जिले के आसपास इसे बिक्री किया जाना था। इलाके में मुख्य आपूर्तिकर्ता की तलाश में एनसीबी की टीम जुट गई हैं।

About Sulochna Singh

Check Also

आरपीएफ कर्मियों की तत्परता से ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की सुरक्षा

कोलकाता, 03 जून (एजेंसी)। पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *