अलीपुर चिड़ियाघर से चोरी गईं तीन विदेशी पक्षी, जांच में जुटी पुलिस

 

 

कोलकाता, 26 फरवरी: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मशहूर अलीपुर चिड़ियाघर से तीन विदेशी पक्षियों की चोरी हुई है। इन पक्षियों का नाम किल बिल टोकन है। चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से वाटगंज थाने में इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीएसएफ ने इन पक्षियों को सीमा पर जब्त किया था जिसके बाद अलीपुर चिड़ियाघर को सौंप दिया गया था। इन्हें चिड़ियाघर के पक्षी यार्ड में सुरक्षित तरीके से रखा गया था लेकिन चोरों ने पिंजड़े को काटकर इन पक्षियों की चोरी कर ली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत पांच लाख रुपये है। चिड़ियाघर का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इसके अलावा चौकस सुरक्षा के लिए जाने जाने वाले इस जू में घुसकर इस तरह की चोरी की घटना ने यहां सुरक्षा में कोताही की भी कलई खोल दी है। पुलिस का अनुमान है कि जीव तस्करी गिरोह के गुर्गे इसमें शामिल हो सकते हैं। जांच जारी है।

About Sulochna Singh

Check Also

आरपीएफ कर्मियों की तत्परता से ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की सुरक्षा

कोलकाता, 03 जून (एजेंसी)। पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *