कोलकाता, 26 फरवरी: पश्चिम बंगाल में सरकार गठन के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल सफर पर होंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि वह अगले सप्ताह दो मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं। यहां उनका रोड शो और जनसभाएं होंगी जिनमें सूबो की सीएम ममता बनर्जी निशाने पर रहने वाली हैं। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि दो मार्च को टाला से चौरंगी तक अमित शाह का रोड शो होगा। उसके बाद तीन मार्च को रासबिहारी से रवींद्र सदन तक उनका रोड शो है। दोनों ही रोड शो के समापन पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अभी हाल ही में 18 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री बंगाल में थे। उन्होंने चुनकर ममता बनर्जी पर हमला बोला था। उसके बाद 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे और ममता बनर्जी की सरकार की नाकामियों को गिनाया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एक दिन पहले 25 फरवरी को ही पश्चिम बंगाल में थे। पार्टी के हर एक शीर्ष नेता बंगाल में परिवर्तन का आह्वान कर रहे हैं और सोनार बांग्ला बनाने का आश्वासन दे रहे हैं। अब एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा चुनाव के समय भाजपा के लिए बंगाल की प्राथमिकता का संकेत है।